
CM शिवराज ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को बताया राहु केतु
भोपाल – उत्तराखंड में बीजेपी ने अपना चुनावी प्रचार तेज कर दिया है। उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग है। बीजेपी ने सभी स्टार प्रचारकों और दूसरे राज्यों को मुख्यिमंत्रियों को चुनाव प्रचार के लिए उतार दिया है।
वहीं सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखंड के थराली में बीजेपी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें राहु-केतु कहा है। उन्होंने कहा कि अगर ये उत्तराखंड में आ गए तो विकास में ग्रहण लग जाएगा।
उन्होंने कहा कि ये प्रदेश में ग्रहण लगाने आ रहे हैं। शिवराज ने कहा कि उत्तराखंड को पीएम मोदी ने कई सौगात दी है। आज बीजेपी सरकार में उत्तराखंड का विकास तेजी से हो रहा है। लेकिन ये राहु-केतु ग्रहण लगाने आए हैं। इनसे बच के रहिए।
आपको बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोक दी है। चुनाव प्रचार के लिए कई नेताओं को मैदान में उतारा है। ऐसा माना जा रहा है कि जनता के लिए कल 8 फरवरी को बीजेपी संकल्प पत्र जारी करेगी।