
मुख्य सचिव जीबीसी 4.0 की तैयारियों का जायजा आयोजन स्थल का भ्रमण कर लिया और सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
लखनऊ। मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने 19 फरवरी को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 की तैयारियों का जायजा आयोजन स्थल का भ्रमण कर लिया और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि तैयारियों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिये। उन्होंने इनॉग्रल हॉल, एग्जीबिशन हैंगर, मीडिया सेण्टर, पार्किंग व्यवस्था व सौन्दर्यीकरण कार्यों को बारीकी से देखा और कार्यों को तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर मण्डलायुक्त लखनऊ डॉ0 रौशन जैकब, पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री एस0बी0 शिरोडकर, सीईओ इनवेस्ट यूपी श्री अभिषेक प्रकाश, जिलाधिकारी लखनऊ श्री सूर्य पाल गंगवार, नगर आयुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।