पुडुचेरी में आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री ने जाहिर की चिंता
पुडुचेरी। पुडुचेरी (Puducherry) के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज केंद्र शासित प्रदेश में ‘‘बढ़ते आत्महत्या के मामलों’’ को लेकर चिंता जाहिर की। तमिल कवि सुब्रमण्य भारती की बरसी के कार्यक्रम से इतर नारायणसामी ने कहा, ‘‘यह वास्तव में चिंता का विषय है कि अब पुडुचेरी में आत्महत्या (युवाओं की) की घटनाएं बढ़ रही हैं।
स्कूलों में नैतिक कक्षाएं शुरू करने की बात पर जोर देते हुए, उन्होंने कहा कि पुडुचेरी सरकार जल्द ही लड़कों एवं लड़कियों की काउंसलिंग शुरू करेगी। नारायणसामी ने कहा कि युवकों में घातक ‘‘ब्लू व्हेल’’ गेम के आकर्षण के कारण भी पुडुचेरी में आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति की संपूर्ण समीक्षा होनी चाहिए और प्रभावी काउंसलिंग समय की मांग है।