
फैशन डिजाइनिंग : क्रिएटिविटी से कॅरियर का सुनहरा सफर, यहां से करें पढ़ाई
आज के दौर में फैशन डिजाइनिंग सिर्फ कपड़े और एक्सेसरीज बनाने तक सीमित नहीं है, यह एक उभरता हुआ कॅरियर विकल्प है, जिसके लिए क्रिएटिविटी, टेक्निकल नॉलेज और आधुनिक ट्रेंड्स की गहरी समझ जरूरी है। कपड़ों और एक्सेसरीज को डिजाइन करने उन्हें आधुनिकता, सौंदर्यशास्त्र और व्यक्तित्व के अनुरूप प्रस्तुत करने की इस कला में कॉन्सेप्ट डेवलपमेंट, स्केचिंग, फैब्रिक सेलेक्शन, पैटर्न मेकिंग से लेकर फाइनल गारमेंट प्रोडक्शन तक की पूरी प्रक्रिया शामिल होती है। बदलती जीवनशैली और ग्लोबल कनेक्टिविटी ने फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र को लोकप्रिय विस्तार दिया है। यदि आपके भीतर क्रिएटिविटी, नए ट्रेंड्स सीखने की चाहत और अपनी पहचान बनाने का सपना है, तो यह कोर्स आपके लिए सबसे सही विकल्प हो सकता है।
यहां उपलब्ध है पढ़ाई
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में फैशन डिजाइनिंग कोर्स प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा विभाग के अंतर्गत सफलतापूर्वक संचालित है।
- पीजी डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग, वर्ष 1992 से संचालित, प्रवेश योग्यता ग्रेजुएशन।
- बीवॉक फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी, वर्ष 2018 से संचालित, प्रवेश योग्यता इंटरमीडिएट।
क्यों चुनें यह कोर्स
- यह एक प्रोफेशनल कोर्स है, जिसे करने के बाद तुरंत इंटर्नशिप और जॉब से जुड़ सकते हैं।
- छात्र-छात्राएं चाहें तो स्वयं का स्टार्टअप या बुटीक भी शुरू कर सकते हैं।
- इस कोर्स से आप क्रिएटिव इंडस्ट्री के विभिन्न क्षेत्रों में कदम रख सकते हैं।
इन क्षेत्रों में बना सकते हैं कॅरियर
1-फैशन डिजाइनर
2-टेक्सटाइल डिजाइनर
3-ज्वेलरी डिजाइनर
4-फैशन कंसल्टेंट
5-फैशन इलस्ट्रेटर
6-पैटर्न मेकर
7-स्टाइलिंग प्रोड्यूस
8-ग्राफिक डिजाइन
9 – बुटीक या स्टार्टअप
10 – मर्चेंडाइजिंग, रिटेल सेक्टर
11-एक्सपोर्ट-इंपोर्ट हाउस