
बॉलीवुड हस्तियों ने दी विजयदशमी की शुभकामनाएं
नई दिल्ली। विजयदशमी के पावन अवसर पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने देशवासियों को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी।
अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा, ‘‘रावण के पुतले के साथ आप सभी की सारी समस्याएं भस्म हो जाएं और आप सभी को हर काम में सफलता मिले।’’ #दशहरामुबारक फिल्मकार महेश भट्ट ने लिखा, ‘‘हर इंसान के भीतर अच्छाई और बुराई में एक द्वंद चलता रहता है।’’ #विजयदशमीमुबारक अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, ‘‘ विजयदशमी के पावन अवसर पर आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।’’ अभिषेक बच्चन ने लिखा, ‘‘आप सबको दशहरे की शुभकामनाएं।’’ अभिनेत्री श्रीदेवी ने लिखा, ‘‘आप सभी को दशहरे की बहुत बहुत शुभकामनाएं। यह दिन आपके जीवन में विजय, खुशी और शांति लाए।’’ मनीषा कोइराला ने लिखा, ‘‘अच्छाई की बुराई पर हमेशा जीत हो। सभी को आनन्दित दशहरे की शुभकामनाएं।’’ अभिनेत्री ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसपर ‘‘हैप्पी दशहरा’’ लिखा था।