
Bigg Boss OTT – निया शर्मा की घर के अंदर वाइल्ड कार्ड एंट्री, बदल जाएगा पूरा गेम
बिग बॉस ओटीटी के घर में लगातार हंगामा देखने को मिल रहा है जहां इस घर के प्रतियोगियों के बीच झगड़े हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कनेक्शन के बीच आपस में प्यार भी देखने को मिल रहा है। प्यार भी काफी अलग लेवल का देखने को मिला जिसमें प्यार के कारण लोग अपना नोमिनेशन भी करने से नहीं डर रहे हैं।
कुछ ऐसे कनेक्शनों के बीच की केमिस्ट्री दर्शनों का मनोरंजन कर रही हैं। शो में अह नया ट्विस्ट आ गया है। घर में टेलीविजन की ‘नागिन’ उर्फ निया शर्मा की एंट्री हो गयी है। हाँ यह सच है! अभिनेत्री ने आखिरकार वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में घर में प्रवेश किया जिसके साथ ही घर में कई तरहे के टर्न आने वाले हैं। निया की एंट्री के बाद प्रतियोगियों को अपने गेम को भी बदलना भी पड़ सकता है।
वूट के सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में ये घोषणा कर दी गयी कि निया शर्मा की घर में ग्रैंड एंट्री 1 सितंबर को हुई है। निया घर की नयी लेडी बॉस बनकर आयी है। उनकी एंट्री के साथ ही सोशल मीडिया पर वह ट्रेंड करने लगी। निया ने अपनी एंट्री का प्रोमो खुद सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 1 सितंबर को आप सभी से मुलाकात होगी। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अपनी एंट्री की पुष्टि करते हुए अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं और लिखा, “चलो कुछ तूफनी करते है 1 सितंबर को बीबी ओटीटी।