पाकिस्तान में 8 सितम्बर को प्रदर्शित होगी फिल्म ‘Badshaho’
कराची। ईद के मौके पर पाकिस्तानी फिल्मों के साथ टकराव को टालने के लिए बॉलीवुड फिल्म ‘बादशाहो’ की रिलीज टाली गई थी जो अब पाकिस्तान में 8 सितम्बर को प्रदर्शित होगी। अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज की फिल्म पहले यहां एक सितंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली थी।फिल्म उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी फिल्मकारों का वितरकों और प्रदर्शकों पर ईद के दौरान बड़े बजट वाली कोई भारतीय फिल्म प्रदर्शित नहीं करने का दबाव था। इस दौरान बड़े बजट वाली पाकिस्तानी फिल्में प्रदर्शित होती हैं।
एक सूत्र ने बताया, ‘‘दो बड़ी पाकिस्तानी फिल्मों ‘पंजाब नहीं जाऊंगी’ और ‘ना मालूम अफराद 2’ से टकराव रोकने के लिए ‘बादशाहो’ को कोई स्क्रीन नहीं दिया गया।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ईद पर पंजाब नहीं जाऊंगी 1,200 पर्दों पर प्रदर्शित हुयी जबकि ‘ना मालूम…’ 1,500 पर्दों पर प्रदर्शित हुयी।’’ ‘बादशाहो’ भारत में पिछले शुक्रवार को प्रदर्शित हुयी थी।