
Tony Abbott संसद में नशे में थे, वोट नहीं डाल पाये: टर्नबुल
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने आज इस बात की पुष्टि की है कि उनके पूर्ववर्ती Tony Abbott एक बार इतने नशे में थे कि वह संसद में वोट भी नहीं डाल पाए थे। यह एक ऐसी घटना है जिसे आठ साल तक राजनीति के गलियारों में बेहद खराब ढंग से छिपा कर रखा गया। प्रधानमंत्री मेल्कम टर्नबुल ने मेलबॉर्न रेडियो 3एडब्ल्यू को बताया कि 2009 में वह विपक्ष के नेता थे तब एबॉट अत्यधिक नशे में होने के कारण आर्थिक प्रोत्साहन खर्च को व्यापक पैमाने पर बढ़ाने वाले सरकार के विधेयक के खिलाफ वोट डालने में असमर्थ थे।
एबॉट 2009 में टर्नबुल को हटाकर कंजर्वेटिव लिबरल पार्टी के नेता बने थे और प्रधानमंत्री बने थे। एबॉट के नशे में धुत होने वाले इसे किस्से के बारे में बताते हुए टर्नबुल ने मेलबॉर्न रेडियो 3एडब्ल्यू से कहा “मैं बहुत निराश हुआ था, लेकिन आपको इन चीजों से आगे बढ़ना होता है। उन्होंने आगे कहा “मुझे और कोई भी व्यक्ति याद नहीं है जो इसलिए मतदान नहीं कर पाया हो क्योंकि नशे में होने के कारण वह चेंबर में प्रवेश करने के काबिल ही नहीं था।’’
टर्नबुल ने यह सच्चाई एबॉट के उस टीवी साक्षात्कार के बाद बताई जिसमें मीडिया ने उनके अंतत: सच कुबूलने की खबर बताई थी। इसका प्रसारण पांच सितंबर को किया जाएगा। टर्नबुल ने बताया कि सभी सांसदों का वोट डालना अब बेहद जरूरी हो गया है क्योंकि सतारुढ़ गठबंधन सरकार के पास हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में मात्र एक सीट ज्यादा है, जहां सरकार बनाने के लिए पार्टियों को बहुमत की जरूरत होती है। ऑस्ट्रेलिया के समलैंगिक विवाह विवाद में टर्नबुल और एबॉट अब एक दूसरे के खिलाफ खड़े हैं।