विविध
Antyodaya Mela और प्रदर्शनी शुरू
बहराइच । पं. दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित किये जा रहे विकास खण्ड स्तरीय तीन दिवसीय Antyodaya Mela व प्रदर्शनी के कड़ी में विकास खण्ड बलहा में शिवाला बाग नानपारा बाईपास रोड पर आयोजित अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी का शुभारम्भ विधायक बलहा अक्षयवर लाल गौड़ व विधायक नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा के प्रतिनिधि पूर्व विधायक दिलीप वर्मा तथा विकास खण्ड मिहींपुरवा में विधायक बलहा अक्षयबर लाल गौड़ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शुभारम्भ के पश्चात पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण भी किया।
विकास खण्ड बलहा में आयोजित Antyodaya Mela व प्रदर्शनी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को विधायक बलहा श्री गौड़ व पूर्व विधायक श्री वर्मा ने अपने सम्बोधन में पं. दीन दयाल उपाध्याय जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पं. दीन दयाल उपाध्याय जी एक युगद्रष्टा थे। वे प्राचीन द्रष्टाओं तथा आने वाली पीढ़ियों दोनों का ही सामना करने में सक्षम थे। वे प्राचीन मनीषियों की बुद्धिमत्ता के सहारे आधुनिक समस्याओं का समाधान कर देते थे। अपनी दूरदर्शिता के कारण ही वे पहचाने गये थे कि सुदूर भविष्य में मानव के समक्ष कौन सी समस्याएं आयेंगी और उनके लिए उन्होंने अचूक उपचार भी बताये।
उपाध्याय जी एक सच्चे कर्मयोगी थे उनका कर्म में विश्वास था। कर्म को कुशलतापूर्वक करके उसे योग का रूप देने का गुण भी उनमें विद्यमान था। कर्म करते हुए उन्होंने फल की कभी कामना नहीं की। वह कहा करते थे कि बीज की चिन्ता करो, फल अपनी चिन्ता आप कर लेगा। नेतृत्व एवं समायोजन की कला के धनी पण्डित जी हम भारतीयों को उच्चादर्शों का एक अनुकरणीय सोपान दे गये। हमारा कर्तव्य है कि उन आदर्शांे का अपने जीवन में समावेश करते हुए भारत को विकास की ओर अग्रसर करें। इसी उद्देश्य से अन्त्योदय मेले का आयोजन किया जा रहा है ताकि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार हो और आमजन इन योजनाओं की जानकारी प्राप्तकर लाभ उठा सकें।
उप जिलाधिकारी नानपारा एसपी शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश प्रताप श्रीवास्तव व अन्य वक्ताओं ने भी पं. दीन दयाल उपाध्याय जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान सरस्वती शिशु मन्दिर नानपारा की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व सरस्वती बन्दना तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, गुलालपुरवा की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर 500 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रामण-पत्र भी वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाबीर प्रसाद मण्डल ने किया। इस अवसर स्थानीय संभ्रान्तजन व भारी संख्या मंे आमजन मौजूद रहे।
इसी प्रकार विकास खण्ड मिहींपुरवा में आयोजित अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी को विधायक बलहा अक्षयवर लाल गौड, खण्ड विकास अधिकारी व मण्डल अध्यक्ष भाजपा मिहींपुरवा वीरचन्द्र वर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने पं. दीन दयाल उपाध्याय जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पं. दीन दयाल उपाध्याय जी का सपना था कि अन्तिम पायदान पर खडे़ व्यक्ति का उदय हो। उन्होंने भारी संख्या में आये हुए लोगों का आहवान किया कि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी पण्डालों से शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ उठायें। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष भाजपा चफरिया जितेन्द्र तिवारी, उर्रा उदय राज सिंह, गायघाट विक्रम सिंह, भाजपा नेता जगदीश पाण्डेय, जवाहर पाण्डेय, भूरे प्रसाद मौर्य सहित स्थानीय संभ्रान्तजन व भारी संख्या मंे आमजन मौजूद रहे। यहां पर भी 269 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया।
अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा किया जा रहा है। मेले के दौरान सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। सूचना विभाग द्वारा पं. दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र की प्रदर्शनी भी लगायी गयी।
इस अवसर पर, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, पंचायती राज, बाल विकास, समाज कल्याण, कौशल विकास, डाक विभाग, ग्रामण आजीविका मिशन, मनरेगा, रेशम विकास आदि विभागांे द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाये गये।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।