
हनुमान चालीसा विवाद: नवनीत राणा और रवि राणा को कोर्ट से झटका
हनुमान चालीसा पाठ के मामले में बॉम्बे सेशंस कोर्ट ने राणा दंपती को वारंट जारी किया है। राणा की मुश्किलें बढ़ने की आशंका है। नवनीत राणा और विधायक रवि राणा ने तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ‘मातोश्री’ आवास के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया था। इस विरोध के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
खार ठाणे में अपराध और गिरफ्तारी के बाद राणा दंपति को जमानत पर रिहा कर दिया गया। ऐसा प्रतीत होता है। कि इस मामले की सुनवाई के लिए राणा दम्पति उपस्थित नहीं है। राणा 11 नवंबर को होने वाली सुनवाई में मौजूद नहीं थे। इसलिए कोर्ट ने उन्हें वारंट जारी किया है।
यह वारंट जमानती है। उन्हें 5 हजार की जमानत पर रिहा किया जाएगा। लेकिन राणा दंपत्ति को अगली सुनवाई के लिए यहीं से पेश होना होगा। बॉम्बे सेशंस कोर्ट ने यह वारंट जारी किया था।
बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले नवनीत राणा हनुमान चालीसा पाठ को लेकर सुर्खियों में रही थीं। इतना ही नहीं इस मसले को लेकर उसने उद्भव सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
वहीं तब सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने हनुमान चालीसा विवाद में सशर्त जमानत दी थी लेकिन पुलिस ने इस बाबत बाद में कहा था कि राणा दपति ने शर्त का उल्लंघन किया। लिहाजा उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जाए।