खेल-खिलाड़ी

शिखर धवन भारत के लिए आज खेलने उतरेंगे 150वां ODI मैच

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आज यानी 12 जुलाई 2022 को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना 150वां वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने जा रहे हैं। साल 2010 में उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। और इसके बाद से वे अब तक 149 मुकाबले खेल पाए हैं। शुरुआत के कुछ सालों में धवन को कम ही मौके मिले। क्योंकि शीर्ष पर वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे।

शिखर धवन को असली पहचान साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में मिली। इंग्लैंड में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इसके बाद से कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। धवन ने अब तक खेले 149 मैचों में 6284 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 45.54 का रहा है। जो वनडे क्रिकेट में अच्छा माना जाता है। स्ट्राइक रेट उनका 93.37 का है। 17 शतक और 35 अर्धशतक उन्होंने इस प्रारूप में जड़े हैं।

शिखर धवन भारत के लिए 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी, 2015 के वर्ल्ड कप और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़े रन स्कोरर रहे हैं। 2019 के वर्ल्ड कप में भी शायद ऐसा हो सकता था। लेकिन वो चोटिल हो गए थे। वहीं, अगर धवन के सबसे बड़े पार्टनर की बात करें तो वे रोहित शर्मा हैं। दोनों ने वनडे फॉर्मेट में 111 मैचों में साथ में ओपनिंग की है और कुल 4994 रन बनाए हैं। उनका औसत 45.4 और हाइएस्ट स्कोर 210 है। दोनों ने 17 बार शतकीय और 15 बार अर्धशतकीय साझेदारी की है। वनडे क्रिकेट में भारत को शीर्ष पर ले जाने में इन दोनों बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा है।

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

sbobet

https://www.baberuthofpalatka.com/

Power of Ninja

Power of Ninja

Mental Slot

Mental Slot

slot88