
राष्ट्रीय सीएसआर एक्सचेंज पोर्टल मंगलवार को शुरू होगा
नयी दिल्ली – आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के एक हिस्से के तौर पर मंगलवार को राष्ट्रीय सीएसआर एक्सचेंज पोर्टल की शुरुआत की जाएगी। इसकी मदद से कंपनियां अपनी कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) परियोजनाओं के बारे में सूचनाएं साझा कर पाएंगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को कंपनी मामलों के मंत्रालय के आइकॉनिक डे समारोह का आगाज करेंगी। इसी क्रम में सीएसआर एक्सचेंज पोर्टल की भी शुरुआत की जाएगी।
इस मौके पर सीतारमण के साथ कंपनी मामलों के राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सोमवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रीय सीएसआर एक्सचेंज पोर्टल कंपनियों के सामाजिक दायित्वों से जुड़ी एक डिजिटल पहल है। जो हितधारकों को स्वैच्छिक आधार पर अपनी सीएसआर परियोजनाओं को सूचीबद्ध करने, खोजबीन, संवाद कायम करने, जुड़ने और प्रबंधन में सक्षम बनाएगी।
बयान के मुताबिक, यह कार्यक्रम विभिन्न उद्योग विशेषज्ञों, उपभोक्ताओं और निवेशकों की राय, नियामकीय विशेषज्ञों, पेशेवरों, कॉरपोरेट जगत के लोगों, निवेशकों एवं अन्य हितधारकों का मेल होगा।
इस अवसर पर निवेशक जागरूकता के बारे में एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। इसके अलावा एक लघु फिल्म जर्नी ऑफ कॉरपोरेट गवर्नेंस इन इंडिया: ए पैनोरमा भी प्रदर्शित की जाएगी।
निवेशक शिक्षा और संरक्षण कोष प्राधिकरण (आईईपीएफए) की पहल पर 75 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष खिड़की सुविधा भी शुरू की जाएगी।
इसके अलावा ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवालिया संहिता (आईबीसी) पर एक राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी के विजेता को पुरस्कृत भी किया जाएगा।