
‘बेशरम रंग’ पर बवाल, पठान के दूसरे गाने की रिलीज से पहले शाहरुख बोले- मेरी जान..सब्र रखिए
फिल्म पठान का पहला गाना बेशरम रंग 12 दिसंबर को रिलीज़ किया गया था। इस गाने की रिलीज़ के बाद तूफान मच गया। हर तरफ दीपिका पादुकोण के बिकिनी के रंग को लेकर चर्चा होने लगी। केसरिया रंग की बिकिनी पहनने को लेकर खूब हंगामा मचा और अब भी जारी है।
कई संगठनों ने इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर दी। कुछ ने गाने को हटाने के लिए कहा. हालांकि भारी विरोध के बीच अब फिल्म का दूसरा गाना भी रिलीज़ के लिए तैयार है। इसकी जानकारी खुद शाहरुख खान ने दी है।
बुधवार को शाहरुख खान ने गाने का फर्स्ट लुक शेयर किया और साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “झूमे जो पठान… मेरी जान…महफिल ही लुट जाए! सब्र रखिए..कल ठीक 11 बजे का वादा रहा पठान का! ये गाना हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज़ किया जाएगा। किंग खान ने तीनों गानों का ही पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
पहले गाने को लेकर हो रहा बवाल
फिल्म पठान को लेकर देशभर में खूब हंगामा हो रहा है। यहां तक कि शाहरुख खान को जान से मारने तक की धमकी दी जा चुकी है। पहले गाने बेशरम रंग को लेकर जो विरोध शुरू हुआ है। वो अभी थमा भी नहीं है कि दूसरा गाना आने वाला है।
ऐसे में फैंस के साथ साथ आम दर्शक भी इस गाने का इंतज़ार करने लगे हैं. ये गाना 22 दिसंबर यानी कल सुबह 11 बजे यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा।
पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है
पठान एक एक्शन पैक्ड फिल्म होगी। इसमें विलेन के तौर पर जॉन अब्राहम शाहरुख खान के सामने होंगे. टीज़र में भी दोनों का जबरदस्त अंदाज़ देखने को मिला है. खास बात ये है कि इसमें सलमान खान भी कैमियो करते नज़र आने वाले है।
फिल्म में आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। बता दें कि इससे पहले सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ वॉर जैसी एक्शन मूवी बनाई थी। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।