
बाहुबली’ के साथ बांदा जेल के लिए निकली पुलिस
यूपी में 2017 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधियों पर नकेल कसने की बात करते रहे है। इसी क्रम में बसपा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी का नाम भी चर्चा में आया। अंसारी पिछले कुछ वर्षों से पंजाब की जेल में बंद है।
जिन्हें यूपी लाने का प्रयास भाजपा सरकार कर रही है। मुख्तार अंसारी को यूपी की जेल में शिफ्ट करने के लिए योगी सरकार ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी। आखिरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रोपड़ की जेल में बंद मुख्तार अंसारी को शिफ्ट करने की कार्रवाई आज शुरू हो गई।
योगी सरकार, मुख्तार अंसारी को पंजाब से लाकर यूपी के बांदा की जेल में रखना चाहती है। इसके लिए यूपी पुलिस की टीम पिछले कई दिनों से पंजाब में थी। आज दोपहर पुलिस की टीम मुख्तार अंसारी को रूपनगर जेल से लेकर बांदा के लिए रवाना हो गई।
लंबी कानूनी लड़ाई के बाद बीते 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल से यूपी ट्रांसफर करने का आदेश दिया था। यूपी में मुख्तार अंसारी के ऊपर कई मुकदमे दर्ज है। योगी सरकार ने इन मुकदमों की सुनवाई के लिए मुख्तार को यूपी शिफ्ट करने की मांग की थी।
यूपी में अगले साल ही विधानसभा के चुनाव होने है। उससे पहले मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में शिफ्ट किए जाने को सियासी नजरिए से अहम माना जा रहा है। तस्वीर रूपनगर जेल की, जहां से मुख्तार अंसारी को लेकर रवाना हो रही पुलिस टीम के पीछे तस्वीर लेने के लिए कैमरामैन दौड़ लगाते दिख रहे है।