
ऑटो PLI स्कीम के तहत बहुत जल्द शॉर्टलिस्टेड कंपनियों का होगा ऐलान
ऑटो सेक्टर के लिए पीएलआई स्कीम के तहत बहुत जल्द शॉर्टलिस्टेड कंपनियों का ऐलान किया जा सकता है। माना जा रहा है कि पीएलआई स्कीम के तहत 20 कंपनियों को इंसेंटिव दी जाएगी। इस स्कीम के तहत ऑटो सेक्टर की कई कंपनियों ने इंसेंटिव के लिए आवेदन दिया था।
सीएनबीसी आवाज की रिपोर्ट के मुताबिक जब सरकार ने ऑटो सेक्टर के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव का ऐलान किया था तब दर्जनों ऑटो कंपनियों ने आवेदन डाला था। स्क्रीनिंग कमिटी ने उनमें से करीब 22 कंपनियों को इंसेंटिव के लिए चुना है। जिन 22 कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है उनमें टाटा मोटर्स और JBM ऑटो जैसी कंपनियां शामिल है।
TATA Motors ने प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव के तहत अगल पांच सालों में 3000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया है। JBM ऑटो ने अगले पांच सालों में 2500 करोड़ निवेश का प्रस्ताव दिया है।
ऑटोमोबाइल सेगमेंट में 29 आवेदन और 22 सलेक्शन
पिछले दिनों सरकार ने कहा था कि ऑटो सेक्टर के लिए PLI स्कीम के तहत 115 कंपनियों ने आवेदन दिया है। हालांकि, इनमें से 86 कंपनियां ऑटो कंपोनेंट की कैटिगरी में आती है। जिन 22 कंपनियों का सलेक्शन किया गया है वे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के अंतर्गत आती है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कैटिगरी के अंतर्गत 29 कंपनियों ने आवेदन दिया था जिनमें से 22 का सलेक्शन किया गया है।
18 फीसदी तक मिलेगा इंसेंटिव
इंसेंटिव की बात करें तो यह 13-18 फीसदी तक मिलेगा। इस स्कीम के तहत निवेश करने पर एक साल में जितनी सेल होगी। उसका 13-18 फीसदी तक इंसेंटिव मिलेगा।