ऑक्सीजन के लिए दिनभर भटक रहे लोग
ऑक्सीजन सप्लायरों के यहां पूरे दिन सिलेंडर की रिफिलिंग व नए सिलेंडर लेने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है। हाल ये रहा कि सप्लायरों की दुकानें बंद होने पर भी लोग बाहर खड़े इंतजार करते रहे। सिलेंडर की रिफिलिंग कराने में लोगों का पूरा दिन बीत गया। इस पर भी आधे से अधिक लोगों का निराश ही लौटना पड़ रहा ।
कोरोना संक्रमण से हालात भयावह होते जा रहे हैं। होम आइसोलेशन में मरीजों की हालत बिगड़ने पर भी अस्पतालों में बेड न मिलने पर डॉक्टरों की सलाह पर तीमारदार घर में ही ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर रहे हैं। इसके चलते सप्लायरों ने मोटी रकम जमा कराकर सिलेंडर किराए पर देने शुरू किए। बड़ी संख्या में लोगों ने सिलेंडर खरीद भी लिए। जबकि अस्पतालों में भी ऑक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति इन दिनों कई गुना बढ़ी हुई है।
इसके चलते सप्लायरों के यहां ऑक्सीजन सिलेंडर कि किल्लत हो गई है। वहीं, सिलेंडर की रिफिलिंग के लिए भी इस कदर लोग उमड़ रहे हैं कि सप्लायर सुबह व शाम को कुछ देर के लिए ही दुकान खोलते हैं। यहां कि सप्लायरों ने अपने मोबाइल फोन तक ऑफ कर रखे हैं।
चौक के लाजपत नगर स्थित ऑक्सीजन सप्लायर फर्म स्टार ट्रेडर्स मंगलवार को सुबह कुछ घंटे के लिए खुली तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मगर फर्म संचालक सुषमा शर्मा ने रिफिलिंग के लिए सिलेंडर जमा करा लिए और कुछ घंटे बाद आने की बात कहकर दुकान बंद कर दी। दुकान खुलने की उम्मीद में महानकगर निवासी रमेश चंद्र, बालागंज निवासी फहीम व रिजवान समेत अन्य लोग घंटों खड़े रहे।
रमेश ने बताया कि उनके 14 साल के बेटे आर्यन की हालत खराब है। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। नाका चौराहे के पास स्थित ऑक्सीजन सप्लायर के यहां भी मंगलवार को भीड़ रही। मगर यहां सिर्फ लोगों के सिलेंडर रिफिलिंग कराने की ही सुविधा मिल रही थी। लालबाग इलाके में ऑक्सीजन सप्लायर की दुकान दोपहर में बंद रही।
प्लांट पर मुस्तैद रही पुलिस
तालकटोरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट पर मंगलवार को सुबह से ही पुलिस टीम मुस्तैद हो गई। यहां लाइन लगवाकर लोगों के सिलेंडर रिफिलिंग के लिए जमा कराए गए। इसी प्लांट से सप्लायरों व कई नर्सिंग होम में भी ऑक्सीजन की सप्लाई होती है, इसके चलते यहां रिफिलिंग कराने पहुुंचे लोगों को छह-सात घंटे इंतजार करना पड़ा।
ऑक्सीजन कैन की सप्लाई ठप
ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत के बीच सहारा बने कैन मंगलवार को भी बाजार में नहीं मिलेे। इसके लिए मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट पहुंचे मगर उन्हें निराशा ही हाथ लगी। अब तो ऑनलाइन भी उपलब्ध नहीं हैं।
70 हजार में बिक रहा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
ऑक्सीजन सिलेंडर और कैन को लेकर बाजार में मची मारामारी के बीच मंगलवार को तमाम लोग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने लालबाग और अमीनाबाद पहुंचे। इंदिरानगर निवासी प्रदीप ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर खरीदने अमीनाबाद व लालबाग की कुछ दुकानों पर गए।पता चला कि 30 से 35 हजार रुपये तक में मिलने वाला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 70 हजार रुपये तक में बिक रहा है और वह भी तुरंत मिलना मुश्किल है।



