
वाराणसी में मस्जिद के बाद कांग्रेस कार्यालय को गेरुआ रंग में रंगा गया, कार्यकर्ताओं ने दिया अल्टीमेटम
वाराणसी में 13 दिसंबर को पीएम काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। इसके मद्देनजर काशी में रंग रोगन का काम जोरो पर है। जिसकी जिम्मेदारी वीडीए की है। ऐसे में वीडीए ने मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय को भी गेरुआ रंग में रंग दिया। जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष देखा जा रहा है।
इस संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वीडीए ने बिना अनुमति लिए और बिना किसी सहमति के मनमानी करते हुए उनके कार्यालय की दीवार को गेरुआ रंग में रंग दिया।
इस संबंध में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने वाराणसी विकास प्राधिकरण को पत्रक देकर 36 घंटे के भीतर उनके कार्यालय का रंग बदलने का अल्टीमेटम दिया। पत्रक के माध्यम से कहा गया कि अगर अगले 36 घंटे में कार्यालय को पहले जैसा नहीं किया गया तो वह कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे।
इस संबंध में राघवेंद्र चौबे ने बताया कि मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय आजादी के पहले का है और इसकी दीवार का रंग बदलने से पहले पूछा क्यों नहीं गया? उन्होंने कहा कि यदि भवनों के रंग में बदलाव करने से देश और प्रदेश में भ्रष्टाचार, गरीबी, महिला उत्पीड़न और भुखमरी रुक जाय तो हमारा पूर्ण समर्थन है। ऐसे में योगी जी और मोदी जैसा चाहे वैसा रंग कराएं।
आपको बता दें कि इससे पहले भी मैदागिन स्थित मस्जिद का रंग गेरुआ रंग में रंगने के कारण विवाद उत्पन्न हुआ था। जिसके बाद उसे पुनः पुराने रंग में रंगा गया।