
मुख्यमंत्री वाराणसी से जनपद बलरामपुर जाते समय जनपद श्रावस्ती पहुंचे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट, वाराणसी से मंगलवार शाम को जनपद बलरामपुर जाते समय जनपद श्रावस्ती के एयरपोर्ट पर राजकीय विमान से पहुंचे।
इस अवसर पर विधायक श्री रामफेरन पाण्डेय, जिलाधिकारी सुश्री नेहा प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुभव सिंह ने उनका स्वागत किया।
तदोपरान्त मुख्यमंत्री जी श्रावस्ती एयरपोर्ट से राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर हेतु प्रस्थान कर गये।