
भंवरी देवी मामले की आरोपी इंदिरा विश्नोई गिरफ्तार
भंवरी देवी हत्याकांड मामले की एक आरोपी इंदिरा विश्नोई को राजस्थान पुलिस की एटीएस ने शुक्रवार रात नेमावर क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया। वह बीते छह साल से फरार थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार ने आज बताया ‘‘भंवरी देवी हत्याकांड मामले की आरोपी इंदिरा को राजस्थान पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस के सहयोग से शुक्रवार रात यहां नेमावर के पास गिरफ्तार कर लिया है।’’
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इंदिरा को भगोड़ा घोषित कर उस पर पांच लाख रूपये का ईनाम रखा गया था। इंदिरा मध्य प्रदेश के देवास जिला मुख्यालय से लगभग 150 किमी दूर नर्मदा नदी के किनारे नेमावर में ठिकाना बना कर रह रही थी।
उसके एक समर्थक ने उसे अपने यहां पनाह दे रखी थी। जानकारी के अनुसार, इंदिरा मोबाइल फोन और एटीएम का उपयोग भी नहीं कर रही थी ताकि पुलिस को उसका सुराग मिल सके।