
क्या आम की मिठास से दूर होगी ममता और पीएम मोदी की राजनीतिक दूरिया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को रिश्तों में मिठास का संदेश भेजा है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र के साथ रिश्तों में मिठास घोलने के लिए आम भेजे हैं। दरअसल पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य और केंद्र के रिश्तों में खटास आ गई थी।
हालांकि ममता बनर्जी ने अपनी तरफ से पहल जरुर कर दी है। लेकिन रिश्तों की कड़वाहट कब खत्म होगी यह तो भविष्य में ही पता चलेगा। बंगाल चुनाव के दौरान ममता बनर्जी और केंद्र के बीच कड़वी सियासी लड़ाई हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है। कि ममता बनर्जी ने इसी हफ्ते प्रधानमंत्री के लिए पश्चिम बंगाल के आम भेजे हैं।
साल 2011 से ममता भिजवाती हैं आम
साथ ही यह भी बताया जा रहा है। कि ममता बनर्जी ने ना सिर्फ प्रधानमंत्री को बल्कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैंकैया नायडू, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी आम की पेटी भेजी है।
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब ममता बनर्जी ने दिल्ली आम भेजे है। वे साल 2011 से ही लगातार दिल्ली आम भिजवाती हैं। प्रधानमंत्री के लिए हिमसागर, मालदा और लक्ष्मणभोग आम भेजे हैं। वहीं ममता बनर्जी प्रधानमंत्री मोदी के लिए मिठाई भी भिजवाती रहती है। और इस बात का खुलासा खुद प्रधानमंत्री ने अक्षय कुमार के साथ एक इंटरव्यू में किया था।
प्रधानमंत्री के लिए मिठाइयां भी भिजवाती हैं दीदी
उन्होंने कहा था कि वे पश्चिम बंगाल की मिठाई के दीवाने है। और दीदी उनके लिए यह भिजवाती रहती हैं। दीदी ने आम की यह मिठास ऐसे समय में भेजी है। जब केंद्र और राज्य के बीच पहले ही कई मुद्दों को लेकर टकराव जारी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है। कि आम की मिठास से केंद्र और राज्य के बीच की खटास कम होगी।