
सोने-चांदी के रेट में बदलाव, 42759 पर पहुंचा 22 कैरेट गोल्ड का भाव
सर्राफा बाजारों सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन भी इजाफा देखने को मिल रहा है। गुरुवार के मुकाबले आज 24 कैरेट गोल्ड का भाव 149 रुपये महंगा होकर 46680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी में 306 रुपये की गिरावट देखी जा रही है। एक्सपर्ट का मानना है कि अगले 6 महीने में सोना 50000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर जाएगा।
जहां तक 23 कैरेट गोल्ड की बात है तो इसकी कीमत अब 46493 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड का भाव 42759 और 18 कैरेट 35010 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि, 14 कैरेट का भाव है 27308 रुपये। अगर ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से आज के रेट की तुलना करें तो सोना 9574 रुपये सस्ता है। वहीं चांदी भी पिछले साल से 13286 रुपये टूटकर 62416 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है