सोना चांदी में 995 रुपये की उछाल, चेक करें आज के ताजा रेट्स
रूस-यूक्रेन संकट के बीच सोना-चांदी की चमक और बढ़ गई है। सर्राफा बजारों में आज 24 कैरेट शुद्ध सोने के भाव में जहां उछाल आया है। वहीं, कमोडिटी मार्केट में भी गोल्ड का रेट चढ़ गया है। इसी के साथ चांदी भी पहले की तुलना में और मजबूत हुई है।
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्ध सोना सोमवार के बंद भाव के मुकाबले 458 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 50547 रुपये पर खुला । इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 52063 रुपये बैठ रहा है। वहीं, चांदी 995 रुपये प्रति किलो की उछाल के साथ 64656 रुपये पर पहुंच गई है। जीएसटी जोड़ने के बाद यह 66595 रुपये प्रति किलो मिलेगी।
धातु और उसकी शुद्धता 22 फरवरी के रेट (रुपये/10 ग्राम) 21 फरवरी के रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50547 50089 458
Gold 995 (23 कैरेट) 50345 49888 457
Gold 916 (22 कैरेट) 46301 45882 419
Gold 750 (18 कैरेट) 37910 37567 343
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29570 29302 268
Silver 999 64656 Rs/Kg 63661 Rs/Kg 995 Rs/Kg
बता दें 24 कैरेट सोना 99.99 फीसद शुद्ध होता है। और इसमें कोई दूसरी धातु नहीं पाई जाती है। इसका रंग चमकदार पीला होता है। 24 कैरेट का सोना 22 या 18 कैरेट सोने से बहुत अधिक महंगा होता है।
यह इतना मुलायम और लचीला होता है। कि इससे गहने नहीं बनाए जा सकते। इसके अलावा 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल सिक्कों व बार बनाने और इलेक्ट्रॉनिक्स और मेडिकल डिवाइसेज में उपयोग किया जाता है।



