
सोना-चांदी पर भी छाई महंगाई, 48000 के पार हुआ प्योर गोल्ड, चांदी 66000 के करीब पहुंची
सोने-चांदी की कीमतें एक बार फिर चढ़ने लगी हैं। शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 24 कैरेट प्योर गोल्ड अब 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है। और एक किलो चांदी की कीमत अब 65777 रुपये हो गई है। इस लिहाज से अब 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से केवल 8206 रुपये ही सस्ता रह गया है। वहीं, चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 10231 रुपये सस्ती है। इसमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जुड़ा है।
त्योहरों को देखते हुए सर्राफा बाजारों में आज सोने की चमक 243 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ी है, वहीं चांदी ने 483 रुपये की छलांग लगाई है। आज यानी सोमवार 25 अक्टूबर 2021 को सोना 48048 रुपये के रेट से खुला तो चांदी 65777 रुपये पर।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सोमवार के बंद भाव के मुकाबले सोमवार को 18 कैरेट सोना जहां 182 रुपये चढ़कर 36036 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला तो 23 कैरेट सोने का रेट 242 रुपये उछल कर अब 47856 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 44012 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अगर 14 कैरेट गोल्ड की बात करें तो यह अब 28108 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। इस पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1500 रुपये का अंतर आ सकता है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 25 अक्टूबर 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे।
धातु 25 अक्टूबर के रेट (रुपये/10 ग्राम) 22 अक्टूबर के रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 48048 47805 243
Gold 995 (23 कैरेट) 47856 47614 242
Gold 916 (22 कैरेट) 44012 43789 223
Gold 750 (18 कैरेट) 36036 35854 182
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28108 27966 142
Silver 999 65777 65294 483
लंबी अवधि में चमकेगा सोना
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंव करेंसी) अनुज गुप्ता का कहना है कि सोना 57 हजार से 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। उनका कहना है कि लंबी अवधि में सोने में निवेश फायदे का सौदा है। हालांकि, उनका यह भी कहना है कि निवेश के पहले पूरी पड़ताल जरूर करें।
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।