सलमान बट ने वरुण चक्रवर्ती की उड़ाई खिल्ली, कहा- पाकिस्तान में हर बच्चा गली क्रिकेट में करता है ऐसी गेंदबाजी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने भारत के उभरते हुए मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा, वरुण एक रहस्य गेंदबाज हो सकते हैं लेकिन बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान कोई आश्चर्य नहीं था। रविवार को दुबई में खेले गए टी-20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया।
मिस्ट्री स्पिनर माने जाते हैं वरुण
भारत के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने अपनी पहचान मिस्ट्री बॉलर के तौर पर बनाई है। उन्हें किस्म-किस्म की गेंदें करने में महारत हासिल है। हाल ही में यूएई में संपन्न हुए आईपीएल के दूसरे चरण में वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट ने इस अहम मुकाबले में आर अश्विन से ज्यादा तरजीह दी। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में वह अन्य भारतीय गेंदबाजों की तरह संघर्ष करते नजर आए और एक भी विकेट नहीं ले सके।
बट ने कसा वरुण पर तंज
सलमान बट ने कहा, वरुण चक्रवर्ती रहस्य गेंदबाज हो सकते हैं, लेकिन वह हमें आश्चर्यचकित नहीं कर पाए, पाकिस्तान में बहुत से बच्चे टेप बॉल से क्रिकेट खेलते हैं, पाकिस्तान की गली क्रिकेट में हर बच्चा इस तरह की गेंदबाजी करता है। सलमान ने इस दौरान श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज अजंता मेंडिल का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें भी रहस्य गेंदबाज कहा जाता था लेकिन वह पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा सफल नहीं हुए। उन्होंने कहा, करियर की शुरुआत में मेंडिस ने कई टीमों को परेशान किया, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड कमजोर रहा।
पाकिस्तान के खिलाफ दोबारा नहीं खेल सकते वरुण
सलमान बट ने आगे कहा कि वरुण चक्रवर्ती पाकिस्तान के खिलाफ फिरसे नहीं खेल सकते हैं, यह देखते हुए कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने उनके खिलाफ कितनी आसानी रन बनाए। बट के मुताबिक, मुझे नहीं लगता भारत चक्रवर्ती को दोबारा पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका देगा अगर भारत दोबारा ऐसा करता है तो परिणाम फिर वही रहेगा।



