
बिनोफार्म करेगी डॉ. रेड्डीज के दो जीवाणु-रोधक दवा ब्रांड का अधिग्रहण
नयी दिल्ली, सिस्तेमा समूह की कंपनी बिनोफार्म ग्रुप रूस, उज्बेकिस्तान और बेलारूस में सिप्रोलेट और लेवोलेट ब्रांड के तहत डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज की जीवाणुरोधी दवाओं का अधिग्रहण करेगी। दोनों कंपनियों ने सोमवार को संयुक्त बयान में यह जानकारी दी।
बिनोफार्म रूस की अग्रणी दवा उत्पादक कंपनियों में से एक है। उसने इस बारे में डॉ रेड्डीज के साथ समझौता किया है। उसके उत्पाद पोर्टफोलियो में टैबलेट, इन्फ्यूजन और आई ड्रॉप के लिए समाधान शामिल हैं।
हालांकि, दोनों कंपनियों ने इस सौदे के वित्तीय पक्ष का खुलासा नहीं किया है। बिनोफार्म ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रुस्तेम मुरातेाव ने बयान में कहा, सिप्रोलेट और लेवोलेट का अधिग्रहण एंटीबायोटिक बाजार में हमारी स्थिति को आगे बढ़ाने की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम है।
इन मजबूत ब्रांडों के साथ पहले ही लाखों ग्राहकों का भरोसा है। उद्योग के अनुमानों के अनुसार, ये ब्रांड अपने बाजार खंड में अग्रणी हैं।



