
पेट्रोल-डीजल पर सीएम योगी के मंत्री का बेतुका बयान, अखिलेश ने पूछा- थार में तो डीजल पड़ता है ना?
पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर बेतुका बयान देकर योगी सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी विरोधी दलों के निशाने पर आ गए है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उपेंद्र तिवारी के बयान को लेकर जोरदार तंज कसा है। अखिलेश ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर उपेंद्र तिवारी को आड़े हाथ लिया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओपी राजभर ने भी मंत्री के बयान को लेकर निशाना साधा है।
अखिलेश ने कहा, यूपी के भाजपाई मंत्री जी ने कहा है कि महंगे पेट्रोल से आम जनता को फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि 95% जनता को पेट्रोल की जरूरत नहीं है. अब मंत्री जी को भी नहीं पड़ेगी क्योंकि जनता उनको पैदल कर देगी. सच्चाई तो ये है कि 95% जनता को भाजपा की ज़रूरत नहीं है। अखिलेश ने ये भी पूछा कि ‘थार’ में तो डीज़ल पड़ता है ना?
राजभर ने भी बोला हमला
उपेंद्र तिवारी के बयान को लेकर सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर भी हमला करने से नहीं चूके। राजभर ने कहा कि मंत्री जी ने बढ़ती महगांई पर गजब का ज्ञान दिया है। मुट्ठी भर लोग पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल करते है। 95% जनता को पेट्रोल की ज़रूरत नहीं है. राजभर ने आगे कहा कि यूपी की जनता अब भाजपाइयों को पैदल करने जा रही है।