पूर्वांचल को 9 मेडिकल कॉलेज का तोहफा देकर वाराणसी के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कम ही समय बचा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूपी दौरे शुरू हो गए है। पीएम मोदी आज यूपी दौरे पर सिद्धार्थनगर और वाराणसी आए है।
इस मौके पर वो पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे। इसी के साथ पीएम मोदी कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।और पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए 5,200 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। सिद्धार्थनगर में कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद रहे।
इन जिलों में होगा मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन
प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में जिन चिकित्सा महाविद्यालयों का उद्घाटन किया वो सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर जिलों में स्थित है।
केंद्र प्रायोजित योजना के तहत जिला और रेफरल अस्पतालों से जुड़े नए चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना के लिए आठ चिकित्सा महाविद्यालय स्वीकृत किए गए है। और जौनपुर में एक मेडिकल कॉलेज को राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधनों के माध्यम से स्थापित किया गया है। इसका संचालन भी शुरू हो गया है।



