जायडस वेलनेस ने कैटरीना कैफ को शुगर फ्री का ब्रांड एम्बैसडर बनाया
नयी दिल्ली – स्वास्थ्य उत्पाद कंपनी जायडस वेलनेस ने शनिवार को कहा कि उसने बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को अपने कम कैलोरी वाले स्वीटनर ब्रांड शुगर फ्री का ब्रांड एम्बैसडर बनाया है।
जायडस वेलनेस के मुख्य परिचालन अधिकारी और निदेशक तरुण अरोड़ा ने बयान में कहा, कटरीना कैफ को शुगर फ्री का नया ब्रांड एम्बैसडर बनाना वृद्धि को तेज करने और बाजार के अगुआ के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया एक कदम है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति कैटरीना का जुनून कंपनी के ब्रांड मूल्यों के अनुरूप है। इस भागीदारी के तहत अभिनेत्री मूल ब्रांड शुगर फ्री और इसके एक्सटेंशन – शुगर फ्री डी लाइट चॉकलेट का चेहरा होंगी। कंपनी ने बताया कि शुगर फ्री की अपने बाजार वर्ग में 94 प्रतिशत हिस्सेदारी है।



