
एक दिन में चार लाख, 94 हजार को लगी वैक्सीन
लखनऊ – राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह हो रही है। ऐसे में वायरस से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन अहम है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण का तय किया गया लक्ष्य ही पूरा नहीं कर पा रहा है। बुधवार को चार लाख 94 हजार लोगों ने वैक्सीन लगवाई। जबकि एक दिन में सात लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है।
उत्तर प्रदेश में जनवरी में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हुआ था। सरकार ने पहले हेल्थ वर्करों के टीकाकरण का फैसला किया। इसके बाद फ्रंट वर्करों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया। बाद में 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों और 45 साल से अधिक उम्र के बीमार लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। अब 45 साल से ज्यादा के सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, सीएचसी में सप्ताह में छह कार्य दिवसों में वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं राजकीय और अन्य अवकाश पड़ने पर भी वैक्सीनेशन का काम बंद नहीं होता है। पीएचसी, हेल्थ वेलनेस सेंटर पर भी वैक्सीन लगाई जा रही है। सरकार ने हर रोज सात लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया है। वहीं मंगलवार को पांच लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का दावा किया गया। बुधवार को ये आंकड़ा घटकर 4 लाख, 94 हजार, 766 रह गया। सिविल अस्पताल में कारागार मंत्री जय कुमार ने भी टीका लगवाया।
सभी मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय व सीएचसी पर सोमवार से शनिवार तक
रविवार को छुट्टी, राजकीय अवकाश के दिन लगेगी वैक्सीन
पीएचसी-हेल्थ वेलनेस सेंटर पर सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को वैक्सीनेशन
कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व सेंटर पर ऑफ लाइन पंजीकरण
दो तरह की वैक्सीन है, पहली का नाम है को-वैक्सीन, दूसरा नाम है कोविड-शील्ड
जिन लोगों ने को-वैक्सीन लगवाई है, उनकी दूसरी डोज चार सप्ताह के बाद लगेगी
कोविड शील्ड लगवाई है दूसरी छह से आठ सप्ताह के बीच लगेगी