
उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू कराने हेतु प्रदर्शन
तीर्थ पुरोहित जुलूस निकाल कर श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे ।
पुलिस ने उच्चन्यायालय के दिशा-निर्देशों का हवाला देकर बैरिकेटिंग लगाकर रोका।
श्री बदरीनाथ धाम 6 सितंबर- तीर्थ पुरोहितों ने आज दोपहर में श्री बदरीनाथ मंदिर दर्शन हेतु जाने की घोषणा की थी उसी के मद्देनजर तीर्थपुरोहितों के जुलूस को पुलिस प्रशासन द्वारा श्री बदरीनाथ मंदिर जाने के सभी मार्गो पर बेरिकेटिंग लगा कर रोका गया।
दूसरी ओर श्री बदरीनाथ धाम में चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों का धरना जारी है। देवस्थानम बोर्ड ने अपील की है कि चारधाम यात्रा शुरू करने हेतु न्यायालय के दिशा-निर्देश प्राप्त होते ही सभी श्रद्धालु सुगमता पूर्वक भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर सकेंगे।



