लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर को पीडीए समाज के खिलाफ साजिश करार देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश की जनता समझ गयी है कि स्कूल बंद करना दरअसल पीडीए समाज के खिलाफ भाजपा की एक बहुत बड़ी साज़िश है।
पीडीए समाज के लोग पढ़ न पाएं
उन्होने कहा कि सरकार की मंशा है पीडीए समाज के लोग पढ़ न पाएं और मानसिक रूप से भाजपा का विरोध न कर पाएं। साथ ही इन स्कूलों में बनने वाले बूथ न बन पाएं, जिससे पीडीए समाज वोट न डाल सके। उन्होंने कहा कि भाजपा का ये सामाजिक-मानसिक और राजनीतिक षडयंत्र हम कभी सफल नहीं होने देंगे। समाजवादी पार्टी का पीडीए पाठशाला का अभियान जारी है।
भाजपा की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के एजेंडे में शिक्षा, नौकरी, रोजगार नहीं है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल है। उन्होंने कहा कि विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के परीक्षार्थी लम्बे समय से परीक्षाओं का इंतजार कर रहे है। युवाओं का शोषण चरम पर है। इस सरकार में युवा डिलीवरी ब्वॉय बनकर रह गया है। शिक्षा विभाग में शिक्षकों के बड़ी संख्या में पद खाली है। सरकार स्कूलों की संख्या कम कर पद समाप्त करना चाहती है। अन्य विभागों में भी बड़ी संख्या में पद खाली है। भाजपा सरकार ने नौजवानों को सरकारी नौकरी देने के बजाय उन्हें आउटसोर्सिंग के जरिए काम पर लगाकर आरक्षण समाप्त करने की साजिश की है। सचमुच उनका भविष्य बर्बाद कर दिया है।
उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में बड़े-बड़े इन्वेस्टर समिट आयोजित हुए। लाखों नौकरियां देने का वादा किया लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ। इन्वेस्टर समिट और ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद भी किसी जिले में कम्पनी और फैक्टरी लगती नहीं दिखी। उन्होंने कहा कि भाजपा जाएगी तभी नौकरी रोजगार आयेगा।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।