
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न
लखनऊ। मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि सरकारी सिस्टम से खिलवाड़ करने की किसी को इजाजत नहीं है। उन्होंने डिजिटल क्राप सर्वे एप का क्लोन एप प्रयोग करने वाले कर्मियों को चिन्हित कर उन पर कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिये, ताकि अन्य कोई कर्मी इस तरह का कार्य करने का दुस्साहस न करे।
उन्होंने जिलाधिकारियों को बताया कि सर्वे का लेटेस्ट वर्जन लाइव हो गया है, इसकी क्लोनिंग नहीं हो सकती है। इस एप को तत्काल सभी सर्वेयर के मोबाइल में डाउनलोड कराया जाये। उन्होंने कहा कि सर्वे के कार्य को तेजी से बढ़ाना है, इसलिये इसमें विशेष प्रयास करने होंगे। सर्वे के साथ-साथ सुपरवाइजर द्वारा सत्यापन का कार्य भी कराया जाये।
उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रचार-प्रसार एवं कैम्प लगाकर प्रदेश के सर्वाधिक लोगों को योजना का लाभ दिलाया जाये। इसके लिये एसडीओज को टारगेट दिये जायें। 1 से 2 किलोवाट के घरेलू कनेक्शन पर लगभग 70 प्रतिशत तथा 3 किलोवाट पर 60 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ चयनित लाभार्थियों को मिलेगा।
इसी प्रकार 10 किलोवाट तक अलग-अलग सब्सिडी है। सब्सिडी योजना में चयनित लाभार्थियों के खाते में धनराशि सीधे डीबीटी के माध्यम से भेजी जायेगी। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये पीएम सूर्य घर की वेबसाइट व एप के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुये उन्होंने जिलाधिकारियों को बी0सी0 सखी योजना का रिव्यू करने तथा बी0सी0 सखी प्रशिक्षण पूरा करने वाली महिलाओं को क्रियाशील कराने के निर्देश दिये।