
Water & Air Pollution की वजह से बढ़ती मौतें
एक लंबे समय तक सर्वाधिक मौतें महामारियों, मलेरिया, प्लेग, हैजा आदि से होती थींं यदा कदा ही प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप व अकाल पडऩे से मौतें होती थीं। यदि कभी कभार विश्वयुद्ध छिड़ जाये तो भी मौतें उसका कारण हो जाया करती थीं।

लेकिन अब तो स्वंय मानव ने अपने भारी विनाश के लिए दूषित-प्रदूषित, जहरीला Water & Air Pollution स्वनिर्माण कर अपने लिये आत्मघाती महामारी पैदा कर ली है। विकास की यह दौड़ भस्मासुर साबित हो रही है। जो समस्त मानव जाति के ही सामूहिक विनाश की सीढ़ी बनती जा रही है।