पीड़ित महिलाओं के पक्ष में Triple Talaq बिल संसद में पेश
December 28, 2017
0
इस कानून के मुताबिक, महिला अपने नाबालिग बच्चों का संरक्षण भी मांग सकती है, हालांकि इस बारे में फैसला मजिस्ट्रेट ही करेगा।
Triple-Talaq-&-Modi
प्रस्तावित कानून के मसौदे के अनुसार किसी भी तरीके से दिए गए Triple Talaq को गैरकानूनी और अमान्य माना जाएगा, चाहे वह मौखिक अथवा लिखित तौर पर दिया गया हो या फिर ईमेल, एसएमएस और व्हाट्सएप जैसे इलेक्ट्रानिक माध्यमों से दिया गया हो।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले इस साल एक बार में Triple Talaq के 177 मामले सामने आए थे और फैसले के बाद 66 मामले सामने आए। इसमें उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहा। इसको देखते हुए सरकार द्वारा पेश किये गये बिल की आवश्यकता अवश्यंभावी हो गई है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।