अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे विश्व में मची धूम, लोगों में गजब का उत्साह
न्यूयॉर्क: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर दुनिया भर में उत्साह और खुशी है. अमेरिका में भारतीय मूल के लोग भी इस खुशी में जश्न मना रहे हैं. भगवान राम को मानने वाले मिठाईयां बांटकर इस उत्सव को मना रहे हैं. न्यूयॉर्क में राम मंदिर के विदेशी मित्र प्रेम भंडारी ने कहा, ‘हमने कभी नहीं सोचा था कि हम इस जीवनकाल में यह दिन देखेंगे.’
न्यूयॉर्क में अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले टाइम्स स्क्वायर पर प्रभु श्रीराम के भक्तों ने लड्डू बांटे. प्रेम भंडारी ने कहा,’जल्द ही अयोध्या का राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा. टाइम्स स्क्वायर में भी लोग इसका जश्न मना रहे हैं. सभी यह पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा है. दुनिया भर के लोग इस पल के लिए उत्सुक हैं.