
कांग्रेस और सपा में हो सकता है गठबंधन, अखिलेश यादव बोले-अंत भला, तो सब भला
लखनऊ। यूपी की राजनीति में एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में 17 सीटों पर बात फाइनल होने के करीब है। इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया में बयान दिया है कि अंत भला तो सब भला। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा की हमारा मकसद सबको साथ लेकर चलना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर कोई बाधा नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम मजबूत होकर लोकसभा चुनावों में उतरेंगे। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से अभी तक लोकसभा चुनावों के प्रत्याशियों की तीन लिस्ट जारी की गई हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से बिजनौर, सीतापुर, देवरिया, अमरोहा समेत 17 सीट पर कांग्रेस से बात फाइनल हो गई है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही दोनों दलों के गठबंधन में चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा की जा सकती है।
अखिलेश ने सरकार पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
अखिलेश यादव ने बुधवार को मीडिया से कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता आर्टी का सफाया होगा। उन्होंने कहा जनता निराश है , दिल्ली में किसान धरने पर बैठा है। परीक्षाओं की पेपर लीक हो रहे हैं, जिसको लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। उन्होंने यूपी में बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हाल ही में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में 60 लाख युवा आये ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश का क्या हाल है। अखिलेश ने कहा कि इन्वेस्टमेंट के नाम पर कुछ लोगो को बुला लेना, मीडिया मैनेजमेंट करना और जनता में संदेश देते हैं कि बहुत बड़ा निवेश यूपी में आ रहा है। सपा अध्यक्ष ने सवाल पूछ कि पीएम और सीएम हो देश या फिर सरकार के मंत्री बताना चाहिए कि उनके निवेश के आने से कितने नोजवानो को नौकरी मिली है और कितना निवेश जमीन पर पहुंचा। अखिलेश ने कहा कि सरकार लगातार झूठ बोल रही है।
नहीं देखी चंडीगढ़ जैसी वोट की लूट
अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट कि निर्णय सही ठहराते हुए कहा कि जो चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुआ ऐसे वोट की लूट कहीं नहीं देखी होगी। उन्होंने कहा क्या भारतीय जनता पार्टी वोट को नहीं लूट रही, भारतीय जनता पार्टी दल नही गैंग बनाकर काम कर रहे है। भारतीय जनता पार्टी दल नही गिरोह है जो कोई भी काम कर सकते है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को बधाई देता हूं जो उनकी वजह से जनता में सच्चाई सामने आई है। अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस, आप और अन्य दलों को बधाई जिनकी लड़ाई की वजह से भाजपा का चेहरा बाहर आया।
सलीम शेरवानी पर दिया ये बयान
सलीम शेरवानी के सपा छोड़ने के अटकलों और अखिलेश पर दिए बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राजनीति में कई ऐसे मौके आते है, सपा की कोशिश रहेगी लोगों को जोड़ना और साथ लाना। सपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर पार्टी में कभी कुछ नही दे पाए तो समय आने पर बहुत से लोगो को बहुत कुछ देने का काम करेगी।