
नवीन विकसित इन्फ्रास्ट्रक्चर का विश्वविद्यालय व्यापक उपयोग करे
प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज यहाँ राजभवन से ऑनलाइन प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय, प्रयागराज की विविध शैक्षिक सुविधाओं एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। विश्वविद्यालय में राज्यपाल जी की अनुमति से कंप्यूटराइज्ड कर्टेन रेजर करके टाइप-4
आवास, वेयर हाउस, विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार, विद्युत सब स्टेशन, जल आपूर्ति सुविधाएं, इनडोर क्रीडा परिसर, आउटडोर क्रीडा परिसर, बहुउद्देशीय सभागार, संगोष्ठी सभागार, आई0टी0 सेण्टर, मूट कोर्ट, ओपन जिम सुविधा, बाल खेल सुविधा, त्रिवेणी परिसर में 100 फिट ऊँचे ध्वज, वाटर फाउंटेन और सेल्फी प्वाइंट सहित विश्वविद्यालय में इन्क्यूबेशन फाउण्डेशन का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए राज्यपाल जी ने कहा कि नए निर्माण कार्य और सुविधाएं विद्यार्थियों की असुविधा और समस्याओं को दूर करेंगे। अच्छे शैक्षणिक माहौल के विकास से विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए विद्यार्थियों में रूझान बढ़ता है। उन्होंने कहा कि नवीन विकसित इन्फ्रास्ट्रक्चर का विश्वविद्यालय व्यापक उपयोग करे। अवकाश के दिनों में यहाँ 10वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाए।
उन्होंने समय-समय पर समीपस्थ गाँवों के स्कूली बच्चों को विश्वविद्यालय भ्रमण कराने, उनके अभिभावकों के साथ बैठक करने को भी कहा, जिससे उन्हें विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी हो सके और वे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु दूर न भेजकर पास स्थित इस विश्वविद्यालय में प्रवेश को प्राथमिकता दे सकें। राज्यपाल जी ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और इण्टरमीडिएट के विद्यार्थियों के संवाद कार्यक्रम कराने की भी प्रेरणा दी।
इसी क्रम में राज्यपाल जी ने विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष में प्रवेश पाए विद्यार्थियों हेतु मातृभाषा में भी शिक्षण सुविधा विकसित करने पर जोर दिया और कहा कि मातृभाषा में शिक्षण के साथ-साथ उनके लिए अंग्रेजी के वोकेशनल कोर्स भी चलाए जाएं।