
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक नीति-2018 संबंधी गठित प्राधिकार समिति की बैठक संपन्न
लखनऊ: मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक नीति-2018 संबंधी गठित प्राधिकार समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें 06 परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
उत्तर प्रदेश वेयर हाउसिंग का हब बनने की ओर अग्रसर है। बैठक में मे0 जोली वेयरहाउसिंग तथा मे0 वी0आर0वाई0 लॉजिस्टिक्स पार्क एल0एल0पी0 को वेयरहाउसिंग इकाई स्थापित करने के लिये लेटर ऑफ कम्फर्ट निर्गत करने के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया। वेयरहाउस बनने से युवाओं के लिये रोजगार के नवीन अवसर सृजित होंगे।
बैठक में बताया गया कि मे0 जोली वेयरहाउसिंग द्वारा ग्राम नीवा, तहसील सरोजनी नगर (लखनऊ) में 57,024.19 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में वेयर हाउसिंग इकाई स्थापित करने के लिये 67.52 करोड़ रुपये तथा मे0 वी0आर0वाई0 लॉजिस्टिक्स पार्क एल0एल0पी0 द्वारा सिकन्द्राबाद (बुलन्दशहर) में 69,988.30 वर्ग मीटर में इकाई स्थापित करने के लिये 83.16 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश किया जायेगा।
इसके अलावा, मे0 संबंध इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट एल.एल.पी को जिला उन्नाव में, मे0 ई-स्पेश को जिला उन्नाव तथा मे0 ग्रीन स्पेश वेयरहाउसिंग एल0एल0पी0 को जनपद हापुड़ में चकरोड भूमि के विनिमय/पुनर्ग्रहण के लिए निर्गत लेटर ऑफ कम्फर्ट का विस्तार किये जाने की कार्याेत्तर स्वीकृत प्रदान की गई।
बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री मनोज सिंह, प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास श्री अनिल सागर, उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन के सीईओ श्री मयूर महेश्वरी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।