दिल के आर पार हो गया था सरिया, चार घंटे की जटिल सर्जरी कर डॉक्टरों ने बचाई मरीज की जान
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के डॉक्टरों ने एक बार फिर चमत्कार किया है। 54 वर्षीय एक मरीज की जान बचाने में कामयाबी हासिल की। मरीज के दिल में सरिया घुस गया था।
इतना ही नहीं सरिया दिल को चीरकर आर पार हो गया था। बताया जा रहा है कि ऐसे मरीज को दुनिया में अभी तक कहीं भी बचाया नहीं जा सका है।
यानी की 99 फ़ीसदी से अधिक मामलों में मरीज की मौत हो जाया करती है, लेकिन दुनिया का यह पहला ऐसा मामला है, जहां पर डॉक्टरों की मेहनत सफल हुई और मरीज की जान बच सकी है।
4 घंटे चले जटिल ऑपरेशन में 15 डॉक्टरों की टीम ने मिलकर मरीज के दिल से सरिया बाहर निकाल लिया है और मरीज की जान बचाई है।