
Share Market| Sensex शुरुआती कारोबार में 178 अंक कमजोर, निफ्टी भी नुकसान में
स्थानीय शेयर बाजार सोमवार को मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद एशियाई बाजारों के कमजोर संकेतों से नीचे आ गए। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 155.62 अंक चढ़कर 72,181.77 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 53.15 अंक बढ़कर 21,763.95 पर पहुंच गया।