- *सचिवालय में रन फॉर हेल्थ का किया गया आयोजन*
देहरादून 26नवंबर। उत्तराखंड सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब द्वारा रन फॉर हेल्थ दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न आयु समूह के 75 से अधिक महिला एवम पुरुष अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
दौड़ सचिवालय ए0 टी 0एम 0चौक से आरंभ होकर सचिवालय के बाहर से एक पूरा चक्कर लगाने के पश्चात सचीवालय ए 0टी0 एम 0चौक पर समाप्त हुई। समारोह के मुख्य अतिथि एवम एवम प्रतिभागी सचिव बी 0वी0 आर0 सी पुरषोत्तम एवम अपर सचिव देवेंद्र पालीवाल जी द्वारा दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।प्रतियोगिता के महिला एवम पुरुष विभिन्न आयु वर्ग के *ओपन वर्ग* अल्का पटवाल व मनीष कुमार , *30 प्लस आयु वर्ग* मे दीपा बोहरा व माधव नौटियाल *40 प्लस आयु वर्ग* में उर्वा रावत एवं गणेश नौटियाल *50 प्लस आयु वर्ग* गोदावरी रावत एवं श्री दिनेश चन्द्र तथा *60 प्लस आयु वर्ग* जी0 0एन 0 पंत (से0 नि0 उप सचिव)द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी, सचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी, उपाध्यक्ष रीता कौल, सलाहकार जीवन सिंह बिष्ट, सहित चन्द्र शेखर, रीना शाही, प्रमिला टम्टा , श्री दिनेश घिंघा, तुलसी प्रसाद पचौली सुभाष लोहनी, सुभाष राणा आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन क्लब के महासचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी द्वारा किया गया।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।