
अपना जादू चलाने में फिर नाकाम रही PV Sindhu, पहले दौर में हारकर हुई बाहर
भारतीय शटलर और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू अब भी अपने खराब फॉर्म से जूझ रही है। जापान ओपन 2023 में भी पीवी सिंधू कोई कमाल नहीं कर सकी। जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में 26 जुलाई को खेले गए मुकाबले में पीवी सिंधू को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है। वो चीन की झेंग यी मान से हार गई। झेंग यी मान ने सीधे गेम में पीवी सिंधू को मात दी है, जिसके बाद सिंधू पहले दौर से बाहर हो गई।
चीन की शटलर ने शानदार खेल दिखाया और पीवी सिंधु को जीत हासिल करने से रोका। दोनों खिलाड़ियों के बीच खेल सिर्फ 32 मिनट ही चल सका। इस दौरान पीवी सिंधु को 12-21 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस भारतीय खिलाड़ी को इस साल 13 बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर प्रतियोगिताओं में सातवीं बार पहले दौर में शिकस्त झेलनी पड़ी है।
गौरतलब है कि पीवी सिंधु का प्रदर्शन चोट से ठीक होने के बाद काफी खराब ही रहा है। वापसी के बाद से पीवी सिंधु कोई खास कमाल नहीं कर सकी है। लगातार इस खराब प्रदर्शन का असर पीवी सिंधु के प्रदर्शन पर भी पड़ा है। विश्व रैंकिंग में इस खराब प्रदर्शन के कारण सिंधु 17वें पायदान पर लुढ़क गई है। सिंधु अपने खेल में लगातार कई गलतियां कर रही है। यहां तक की वो कम रैंकिंग वाली खिलाड़ियों के सामने भी दमदार प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही है।
सिंधु को कम रैंकिंग वाली खिलाड़ियों के खिलाफ भी उन्हें महत्वपूर्ण समय पर अंक हासिल करने के लिए जूझना पड़ रहा है। सिंधु ने अपने कोच को बदला है और अब वो 2003 के ऑल इंग्लैंड चैंपियन मोहम्मद हाफिज हशीम के मार्गदर्शन में खेल रही है। नए कोच के साथ संभावना है कि सिंधु का परफॉर्मेंस भी सुधरेगा।