
हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा, शहर के प्रमुख स्थानों पर गूंजेंगे देशभक्ति गीत, मुख्य सचिव ने तैयारियों के दिए निर्देश
राज्य सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार कर ली है। 15 अगस्त को नागरिक उड्डयन विभाग के सहयोग से विधानभवन के समक्ष समारोह स्थल पर हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी। आजादी के अमृत महोत्सव और देशभक्ति से संबंधित 17 मिनट के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। शहर के प्रमुख स्थानों जैसे 1090, 112 चौराहा और बड़े पार्कों में सायंकाल होमगार्ड, एसएसबी, पीएससी और पुलिस के बैंड द्वारा देशभक्ति गीत बजाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री आवास से विधान सभा तक जगह-जगह पर स्वतंत्रता दिवस और देश-प्रेस से संबंधित पुष्पों से आकृतियां आदि बनायी जाएंगी। विगत वर्षों की भांति मुख्यमंत्री आवास व मुख्य सचिव आवास पर ध्वजारोहण की व्यवस्था की जायेगी। यह निर्देश मुख्य सचिव एसपी गोयल ने शुक्रवार को विधान भवन के सामने आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये हैं।
सभी सरकारी भवन विद्युत सजावट से हों प्रकाशित
उन्होंने निर्देश दिया कि 14 व 15 अगस्त को लोक निर्माण विभाग एवं पावर कारपोरेशन के साथ समन्वय कर सचिवालय के सभी भवनों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। लोक भवन और विधान भवन की डायनामिक फसाड लाइट को छोड़कर अन्य भवनों को विद्युत सजावट से प्रकाशित किया जाए।
समारोह को मुख्यमंत्री करेंगे संबोधित
बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि सभी कार्यालयों में सुबह 9 बजे के बाद मुख्यमंत्री का अभिभाषण सूचना विभाग द्वारा वीडियो लिंक के माध्यम से प्रसारित किया जाए और एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित भी किया जाए। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को विधान भवन के समक्ष आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा ध्वजारोहण और जनता को संबोधित किया जाएगा।



