विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए टी0वी0 रोगियों की संख्या और स्वस्थ हुए रोगियों की संख्या का विवरण लगाएं
प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज यहाँ राजभवन में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ के नैक मूल्यांकन हेतु तैयार एस0एस0आर0 रिपोर्ट के प्रस्तुतिकरण का अवलोकन किया।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 के0के0 सिंह ने राज्यपाल जी को जानकारी दी कि विश्वविद्यालय पहली बार नैक ग्रेडिंग हेतु आवेदन की तैयारी कर रहा है। उन्होंने नैक में कृषि विश्वविद्यालयों के लिए उपयुक्त मूल्यांकन मानकों के ना होने की समस्या पर भी राज्यपाल जी से चर्चा की।
राज्यपाल ने बैठक में विश्वविद्यालय की नैक हेतु गठित कमेटी से नैक मूल्यांकन के निर्धारित सभी सातों क्राइटेरिया पर बिंदुवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान राज्यपाल जी ने विभिन्न बिंदुओं पर राइट-अप सुदृढ़ करने, विश्वविद्यालय की सभी सुविधाओं के गतिविधि दर्शाने वाले फोटो लगाने, फोटो के साथ कैप्शन में संचालित गतिविधि का पूर्ण विवरण लगाने को कहा।
उन्होंने क्राइटेरिया तीन की समीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए टी0वी0 रोगियों की संख्या और स्वस्थ हुए रोगियों की संख्या का विवरण, क्राइटेरिया चार में आर्ट गैलरी और म्यूजियम को अलग-अलग विकसित कर विविधतापूर्ण कृषि गतिविधि, विशेष कृषि उत्पादन दर्शाने को कहा। उन्होंने क्राइटेरिया चार में सभी फोटोग्राफ बदलकर विद्यार्थियों की प्रतिभागिता दर्शाने वाले फोटो लगाने का निर्देश दिया।
राज्यपाल ने क्राइटेरिया पांच की समीक्षा के दौरान प्रस्तुतिकरण के फार्मेट में सुधार करने और रिपोर्ट तथा फोटोग्राफ अलग-अलग दर्शाने को कहा। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन हेतु मांगी गई जानकारी को ध्यान में रखकर अपना विवरण अंकित करें।
बिंदुवार समीक्षा के दौरान राज्यपाल जी ने विश्वविद्यालय को इफ्को (प्थ्थ्ब्व्) से प्राप्त हो रही ग्रांट में हुई बढ़ोत्तरी का विवरण अपने कार्यों की सफलता के उल्लेख के साथ जोड़ने को कहा।