प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्थापना दिवस पर बल के कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने सबसे कठिन परिस्थितियों में कर्तव्य के निर्वहन, साहस और दृढ़ प्रतिबद्धता के माध्यम से अपनी पहचान बनाई है।
इस बल की स्थापना आज ही के दिन 1939 में ‘क्राउन रिप्रेजेंटेटिव्स पुलिस’ के रूप में हुई थी और आजादी के बाद इसका नाम बदल दिया गया। यह देश का सबसे बड़ा केंद्रीय पुलिस बल है और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘सीआरपीएफ के सभी कर्मियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। इस बल ने हमारी सुरक्षा व्यवस्था में, विशेष रूप से आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘सीआरपीएफ के जवानों ने सबसे कठिन परिस्थितियों में अपने कर्तव्य के निर्वहन, साहस और दृढ़ प्रतिबद्धता से अपनी पहचान बनाई है। मानवीय चुनौतियों पर विजय पाने में भी उनका योगदान सराहनीय है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।