
Wimbledon 2023 के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच ने बनाई जगह, हासिल की लगातार 32वीं जीत
सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बना ली है। क्वार्टरफाइनल मुकाबले में नोवाक जोकोविच ने रूसी खिलाड़ी आंद्रेई एंड्रीविच रुबलेव को मात देकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया है। इस जीत के साथ ही नोवाक जोकोविच ने पहली बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में जगह बनाने का आंद्रे का सपना भी तोड़ दिया।
इस मुकाबले में नोवाक जोकोविच ने 4-6, 6-1, 6-4, 6-3 के साथ मुकाबले में जीता हासिल की है। इस जीत के साथ नोवाक ने पूर्व टेनिस दिग्गज के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। उन्होंने अपने 46वें सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बना ली है। बता दें कि इस जीत के साथ नोवाक जोकोविच अब लंदन में लगातार पांचवी जीत हासिल करने के एक कदम नजदीक पहुंच गए है। वहीं रिकॉर्ड आठवां खिताब जीतने की उम्मीद भी अभी जाग रही है।
लाइव रैंकिंग की बात करें तो नोवाक जोकोविच 8315 अंकों के साथ अब भी शीर्ष पर है। जबकि कार्लोस 8035 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं एटीपी रैंकिंग में इस वर्ष वर्तमान में कार्लोस अल्कराज शीर्ष पर है। जबकि दूसरे नंबर पर नोवाक जोकोविच है। उन्हें शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए वर्ष 2023 में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
इस जीत के बाद नोवाक जोकोविच ने कहा कि हर टेनिस खिलाड़ी इस स्थिति में रहना चाहता है जहां विपक्षी आपके खिलाफ जीतना चाहे। ये एक विशेषाधिकार है। खेल में दवाब भी होता है जो हमारे खेल का ही हिस्सा है। खेल का दवाब कभी खत्म नहीं हो सकता है।
आंद्रेई एंड्रीविच रुबलेव अपना आठवां ग्रैंड स्लैम क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेल रहे थे। अब भी उन्हें पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश की मगर वो इसमें सफल नहीं हो सके। बता दें कि आंद्रेई एंड्रीविच रुबलेव ऐसे खिलाड़ी हैं।