धू-धू कर जलने लगी चलती सिटी बस, यात्रियों में हड़कंप
लखनऊ – लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर से कामता जा रही सिटी बस में अचानक आग लग गई। बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में बस चालक ने बस को रोका जहा यात्री बस से कूदकर अपनी जान बचाए।
राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन के शहीद पथ चौराहे पर सड़क पर चलती सिटी बस में आग लगने से बस धूं-धूं कर जलने लगी मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाए।
सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज निगम के एचडी आरके त्रिपाठी का कहना है कि बस मैं आग लगने से किसी यात्री की हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालकर दूसरे बस से गंतव्य को भेजा गया है। बस के जांच के लिए आदेश दिया गया है।