
Luckonw University शिक्षक की सोशल मीडिया पोस्ट से छात्रों में आक्रोश, हसनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करने की मांग
लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के शिक्षक रविकांत चंदन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और धीरेन्द्र शास्त्री पर की गई सोशल मीडिया पोस्ट से छात्रों में गुस्सा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने हसनगंज थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर मामला दर्ज करने की मांग की है।
एसोसिएट प्रोफेसर रविकात चंदन की पोस्ट एकबार फिर से विवादित हो रही है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दो पोस्ट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और धीरेन्द्र शास्त्री पर निशाना साधा है। एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा है कि नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पोषित छोटा भाई धीरेंद्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है। इसकी गहन जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर धीरेंद्र को फांसी होनी चाहिए। वहीं, दूसरे पोस्ट में लिखा है कि पहले भारतीयों के हाथ में हथकड़ी, फिर सीजफायर की धमकी, अब 25 फीसद टैरिफ और जुर्माना। मोदी जी की ट्रंप से दोस्ती की कीमत देश और कितना चुकाएगा।
पहले भी दिया विवादित बयान
हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रो. चंदन दो महीने पूर्व सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि मुस्कान और सोनम रघुवंशी जैसी महिलाएं संघी विचार की उपज है। इसको लेकर हसनगंज थाने में प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत भी की गई थी। वर्ष 2012 में वाराणसी के काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी प्रकरण में भी टिप्पणी करके वह विवादों में रहे हैं।