
लोहिया संस्थान में एक माह बिना डोनर मिलेगा खून
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में पूरे माह मरीजों को बिना डोनर खून मिल सकेगा। लोहिया में भर्ती मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर खून उपलब्ध कराया जाएगा।
ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुब्रत चन्द्रा ने बताया कि शहीद पथ स्थित राम प्रकाश गुप्ता मातृ एवं शिशु रेफरल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में यह सुविधा मुहैया कराई गई है। उन्होंने बताया कि लोहिया में प्रदेश भर से मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। बहुत से मरीजों को खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है।
इसमें कैंसर, किडनी, दिल, मेडिसिन, हड्डी, पेट समेत दूसरी बीमारी से पीड़ित शामिल हैं। कई बार मरीजों को एक से अधिक यूनिट खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। मरीज के पास डोनर पर्याप्त नहीं होते हैं। ऐसे में मरीजों को खासी असुविधा झेलनी पड़ती है। मरीजों की दुश्वारियों को दूर करने के लिए पूरे अगस्त भर्ती मरीज को बिना डोनर खून उलपब्ध कराया जाएगा। मरीजों को खून लेने के लिए जरूरी सभी कागजी कार्रवाई पूरी करनी होगी।



