करोड़ों के गृहकर बकायेदारों को दिया गया Last notice, होगी कुर्की की कार्रवाई
लखनऊ नगर निगम अपनी सीमा में आने वाले ऐसे बड़े बकायेदारों पर कुर्की की कार्रवाई करेंगे जिन्होंने गृहकर का करोड़ों रुपया जमा नहीं किया है। ऐसे 87 बड़े बकायेदारों को अंतिम नोटिस जारी की गई है। जिसमें गृहकर नहीं जमा करने पर उनके खिलाफ कुर्की और सीलिंग की कार्रवाई करने की बात कही गई है।
मिली जानकारी के अनुसार 87 बड़े बकायेदारों को अंतिम नोटिस जारी किया है। इनमें गृहकर के ऐसे बकायेदार शामिल हैं, जिन पर 14 करोड़ से ज्यादा का बकाया है। सबसे अधिक बकाया शिक्षण संस्थानों और सरकारी विभागों के भवनों पर है। इन सभी बकायेदारों का 5 से 10 वर्ष का गृहकर जमा होना है।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अम्बी बिष्ट ने बताया कि बड़े बकायेदारों की सूची सभी जोन कार्यालयों को भेज दी गयी है। इनको जोन स्तर पर अंतिम नोटिस जारी किया गया है। एक सप्ताह में बकाया गृहकर जमा नहीं किया गया तो सभी के खिलाफ कुर्की और सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।